आत्म निवेदन
परमादरणीय सुधी पाठको
प्रणाम
परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा व साथियों के द्वारा अत्यन्त प्रोत्साहित करने से मैं यह साइट तैयार कर रहा हूँ । जिसका मूल उद्देश्य संस्कृत विषय में बढती हुई प्रतियोगिताओं के प्रति सकारात्मक नजरिया प्रदान करना व उनको सफलता दिलवाने में मदद करना है । आज संस्कृत विषय अत्यन्त प्रतियोगितात्मक स्वरूप को धारण कर चुका है, परन्तु आज हजारों की संख्या में विद्यार्थी बहुत पढने के बावजूद भी अपने आपको असफल महसूस करते हैं । साथियों यह मंच आपका अपना मंच होगा जिसमें आप अपनी किसी भी समस्या को साझा कर पायेंगे । मेरा यह प्रयास होगा कि आपको संस्कृत विषय की प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए उपयुक्त, सारगर्भित, बिन्दुवार नोट्स प्राप्त करा सकुं । सर्वप्रथम साथियों संस्कृत विषय की CBSE NET JULY 2018 परीक्षा के सन्निकट होने से आपको यूनिटवार परीक्षा सफलता सामग्री उपलब्ध करवाउंगा । इसके अतिरिक्त जिन साथियों के प्रश्न होंगे वे अपने प्रश्नों को कमेंट बाॉक्स में लिखें उनके उत्तरों को भी शीघ्र ही हल करने का प्रयास करंगे ।
आपका सहयोगी
डॉ. महीपाल शास्त्री
Comments
Post a Comment